यूपी बोर्ड की तरह सीबीएसई और आईसीएसी में भी प्राप्तांको के आधार पर मेरिट बनायी जाएगी 

 

मेरठ।  चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति की बैठक शनिवार को कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र कुमार तनेजा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें निम्नलिखित निर्णय लिए गए।
  अब जम्मू कश्मीर के स्टूडेंट को को एक्स्ट्रा सीट नहीं दी जाएगी जब तक शासन का कोई आदेश नहीं आ जाता। है। वजीमत  स्टेट के स्टूडेंट 2 का कोटा 10 से बढ़ाकर 25: किया जाएगा। सीबीएसई में अब मेन सब्जेक्ट के आधार पर ही मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। गैप ईयर का अब डिटेक्शन नहीं किया जाएगा। किसी भी स्ट्रीम में अब अधिभार नहीं मिलेगा ना ही बढ़ेगा। वोकेशनल कोर्सो में छोरी के नंबर दो थर्ड और प्रैक्टिकल के वन थर्ड नंबर जोड़े जाएंगे। 12वीं के बाद अब 4 साल के गैप के साथ कोई भी छात्र प्रैक्टिकल सब्जेक्ट में दाखिला ले सकता है पहले यह बाध्यता 2 साल की थी जिसको बढ़ाकर 4 साल कर दिया गया है।  प्रवेश समिति की बैठक में प्रति कुलपति प्रोफेसर वाई विमल, कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वमा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह,प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहानी,प्रोफेसर हरे कृष्ण, प्रोफेसर एसएस गौरव,प्रोफेसर नीलू जैन गुप्त, डॉक्टर अंजली मित्त, डॉ मुकेश शर्मा डॉक्टर एनके जैन आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts