मशीनों में हुए जोरदार धमाके से दहला इलाका
मेरठ। थाना परतापुर स्थित ट्रांसमिशन इलेक्ट्रिक हाउस में आज मंगलवार को अचानक आग लग गई। आग की लपटें जब ऊंची उठने लगी तो लोगों को इसका पता चला। लेकिन जब तक मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचती तब तक आग ने मशीनों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आई मशीनें धमाके के साथ फटने लगी। मशीनों के फटने से हुए धमाके से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते कई धमाकों से क्षेत्र हिल गया और हड़कंप मच गया। चारों ओर अफरा-तफरी के माहौल के बीच पहले दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। लेकिन आग की विकरालता को देखते हुए और गाडियों को मौके पर मंगवाया गया। शहर पुलिस लाइन से भी फायर की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। इसके बाद जाकर कहीं आग पर काबू पाया जा सका।
No comments:
Post a Comment