टीएमयू और अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी-एनवीडिया ने मिलाए हाथ न्यूज प्रहरी संवाद
मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी ने अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी - एनवीडिया कॉरपोरेशन से हाथ मिलाकर इतिहास रचा है। टीएमयू के फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड कंप्यूटिंग साइंसेज-एफओईसीएस और एनवीडिया के बीच प्रौद्योगिकी शिक्षा में ऊँची उड़ान के लिए एमओयू साइन हुआ है। इस बड़ी उपलब्धि से कुलाधिपति सुरेश जैन, फाउंडर वीसी प्रो. आरके मित्तल, जीवीसी मनीष जैन, वीसी प्रो. रघुवीर सिंह, एफओईसीएस के निदेशक प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी और रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा गदगद हैं। यूनिवर्सिटी के इन दिग्गजों ने इस करार का श्रेय टीएमयू के बोर्ड ऑफ गवर्नेंस के सम्मानित सदस्य श्री अक्षत जैन को दिया है। कुलाधिपति सुरेश जैन ने कहा, एनवीडिया के साथ यह करार टीएमयू के छात्रों और शिक्षकों के लिए वैश्विक मंच पर एक मील का पत्थर साबित होगा। फाउंडर वीसी प्रो. आरके मित्तल ने उम्मीद जताई, अब टीएमयू के छात्र प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दक्षता हासिल करने में कामयाब होंगे। वीसी प्रो. रघुवीर सिंह बोले, स्टुडेंट्स की दक्षता और श्रेष्ठता में और इजाफा होगा। टीएमयू के ग्रुप वाइस चेयरमैन मनीष जैन ने कहा, हम अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। एनवीडिया के जीएम दीपू तल्ला बोले, टीएमयू के छात्रों की अब वैश्विक तौर पर पहचान होगी, क्योंकि एनवीडिया अब हर उद्योग के लिए इन्हें प्रशिक्षित करेगा। एमओयू पर टीएमयू की ओर से रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा और एनवीडिया के उपाध्यक्ष दीपू तल्ला ने हस्ताक्षर किए हैं। एफओईसीएस के निदेशक प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी बोले, एनवीडिया विशेषताओं से लबरेज है। इससे हमारे छात्र प्रौद्योगिकी में और एडवांस होंगे। अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी- एनवीडिया कॉर्पोरेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-एआई और डीप लर्निंग में विशिष्ट विशेषज्ञता के साथ ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट -जीपीयू आधारित तकनीक के कारोबार में है। अब टीएमयू और एनवीडिया मिलकर छात्रों के सपनों को साकार करेंगे, खासकर शोधार्थी छात्रों के लिए यह लैब वरदान साबित होगी। इस अति आधुनिक लैब के छात्र जरिए एआई और रोबोटिक्स में अपना स्वर्णिम करियर तैयार करेंगे। टीएमयू के यूजी और पीजी कोर्सेज में एआई / डीप लर्निंग बतौर वैकल्पिक विषय शामिल होंगे। उल्लेखनीय है, तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी उत्कृष्टता का एक प्रमुख प्रकाशस्तंभ और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रदाता है। विश्व स्तरीय शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय को अंतिम गंतव्य बनाने, विश्व स्तरीय फैकल्टी, बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकी समर्थित लर्निंग को बढ़ावा देना यूनिवर्सिटी के लक्ष्य में शुमार है। अंत में टीएमयू के रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा कहते हैं, इस एमओयू के बाद अब छात्रों को उच्च पैकेज की नौकरी के मौके बढ़ेंगे।
No comments:
Post a Comment