सूचना देने के बाद नहीं पहुुंचा नगर निगम का दस्ता 


 कानपुर। क्षेत्र के नजीराबाद थाना क्षेत्र के कमलानगर के ब्लाक 4 मेंबारिश से बचने के लिए एक सांड जीने के रास्ते चढ़ता हुआ दूसरी मंजिल तक पहुंच गया।सांड को देखकर बिल्डिंग में रहने वालों के बीच हड़कंप मच गया। कई परिवार सांड की वजह से घरों में कैद हैं। वहीं सूचना के घंटों बाद भी नगर निगम का कैटल कैचिंग दस्ता नहीं पहुंचा।
  दरअसल कमला नगर के ब्लॉक चार में  बाहर कोई गेट नहीं होने के कारण बरसात से बचने के लिये सांड जीने के रास्ते चढ़ता हुआ दूसरी मंजिल तक पहुंच गया। सुबह लोगों के गेट खोलते ही सामने सांड दिखने से लोग परेशान हो उठे। बात दें कि सांड का क्षेत्र में आतंक हैए ऐसे में लोग घरों से बाहर तक नहीं निकल पा रहे हैं। वहीं इस वाकये को देखने के लिए भारी भीड़ जुट गयी।  लाख प्रयास के बावजूद वहां से सांड हट नहीं रहा है। इसकी वजह से तीसरी और चौथी मंजिल के लोग घरों में फंस गये । खाने का लालच देकर उतारने का प्रयास किया फिर भी वह नीचे नहीं उतरा। क्षेत्रीय निवासी कुलदीप ने इसकी जानकारी निगम के  अधिकारियों को दी । लेकिन घंटों के बाद निगम की टीम नहीं पहुंची। काफी फोन घनघनाने के बाद निगम की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने किसी तरह उसे सकुशल  नीचे उतारा । तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts