जेसीबी से तलाश जारी नहीं लगा सुराग 

मेरठ। लिसाड़ीगेट थानाक्षेत्र की आशियाना कॉलोनी में एक बालक खेलते वक्त नाले में गिर गया। जानकारी लगने पर परिजनों ने बच्चे की तलाश की लेकिन वह नहीं मिल सका। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और जेसीबी मशीन की सहायता से बच्चे की तलाश की जा रही है। वहीं बालक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। 
मेरठ में आज सुबह से ही तेज बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हैं वहीं नाले भी उफान पर हैं। कई स्थानों पर तो नाले सड़क तक बह रहे हैं। लिसाड़ीगेट क्षेत्र में भी बारिश के दौरान यही हाल रहा। वहीं बारिश धीमी हुई तो बच्चे सड़कों पर खेलने लगे। क्षेत्र की आशियाना कॉलानी निवासी एक आठ वर्षीय मासूम खेलते खेलते ऑडियन नाले में गिर गया।
बच्चे के नाले में गिरने की सूचना पर हड़कंप मच गया। वहीं परिजन आनन फानन में मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की सहायता से बच्चे की तलाश कराई। हालांकि अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा है। अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। वहीं मासूम के परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है। लोगों ने इस दौरान निगम के खिलाफ नारेबाजी भी की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts