सरकार देगी 50 प्रतिषत अनुदान-सीडीओ

मेरठ । मुख्य विकास अधिकारी शषांक चैधरी ने जनपद के कृषकों को सूचित करते हुये बताया कि प्रधानमन्त्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत वर्षा जल संचयन हेतु खेत तालाब योजना में सामान्य कृषकों हेतु 08 एवं अनुसूचित जाति के कृषकों हेतु 02, कुल 10 लघु तालाब कृषकों के निजी खेत तालाब खुदवाने हेतु इच्छुक कृषकों से आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जाते हैं। कृषक अपना पंजीकरण विभागीय वेबसाइट पर जाकर टोकन प्राप्त करें एवं योजना के विषय में जानकारी हेतु मोबाइल नं0 9456077305, 7599003368 पर सम्पर्क कर सकते है।

इसके अन्तर्गत एक कृषक को लघु तालाब पर मृदा कार्य की धनराशि रू0 82600.00 का 50 प्रतिशत रू0 41300.00 एव पक्की संरचना (इनलेट) के निर्माण पर लागत रू0 22400.00 का 50 प्रतिशत रू0 11200.00 अर्थात तालाब की सम्पूर्ण लागत की धनराशि रू0 105000.00 का 50 प्रतिशत अधिकतम रू0 52500.00 (रूपये बावन हजार पाॅच सौ मात्र) का अनुदान अनुमन्य है।
उन्होने बताया कि प्रथम आगत, प्रथम पावत के आधार पर कृषकों को अनुदान का लाभ दिया जायेगा। कृषक द्वारा तालाब की खुदाई स्वयं करायी जायेगी तथा पूर्ण व्यय का 50 प्रतिशत, अधिकतम रूपये 52500.00 की धनराशि सीधे कृषक के खाते में डी0बी0टी0 के माध्यम से तीन किस्तों में स्थानान्तरित किया जायेगा। तालाब खुदाई का कार्य मशीन द्वारा तथा तालाब का रेखांकन एवं तालाब के चारों ओर के बाॅधों की दरे सी श्रमिकों द्वारा करायी जायेगी। लघु तालाब का आकार 22 X 20 X 3 मीटर होगा।
उन्होने बताया कि इस हेतु कृषक अपना पंजीकरण विभागीय वेबसाइट  UPagriculture.com पर जाकर टोकन प्राप्त करें तथा रू0 1000 धनराशि शुल्क जमा कर अपने समस्त अभिलेख कार्यालय भूमि संरक्षण अधिकारी मेरठ मे किसी भी कार्यालय दिवस में जमा कर सकते है एवं योजना के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते है। योजना के विषय में जानकारी हेतु मोबाइल नं0 9456077305, 7599003368 पर सम्पर्क कर सकते है

No comments:

Post a Comment

Popular Posts