मेरठ। रविवार देर रात बिनौली रोड पर द्रोण स्कूल के निकट एक कार पेड़ से टकराकर आग का गोला बन गई। कार सवार लोगों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। बताया गया कि जब तक आग बुझी तब तक कार ढांचे में तब्दील हो चुकी थी। पीड़ित कार मालिक ने थाने में तहरीर दी है। मोहल्ला मंडी चमारान निवासी रोहित शर्मा पुत्र राजीव शर्मा ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे वह अपने मामा शिवरत्न के साथ अपने रिश्तेदार मूलचंद शर्मा को मोहद्दीनपुर छोड़ने जा रहा था। जैसे ही वह द्रोण स्कूल के निकट पहुंचे तो अचानक कार के सामने नील गाय आ गई जिसे बचाने के फेर में कार अनियंत्रित हुई और पेड़ से टकरा गई। कार में आग लगी तो उसके अंदर बैठे तीनों लोग तुरंत बाहर निकल गए। कुछ देर बाद आग ने उग्र रूप धारण किया और कार पूरी तरह से आग का गोला बन गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझी तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। पीड़ित ने सोमवार को थाने में घटना की तहरीर दी है।
No comments:
Post a Comment