मुबंई। 74वां कान्स फिल्म फेस्टिवल चल रहा है। इस दौरान तमाम सेलिब्रिटी अपने फैशन और स्टाइल का जलवा बिखेर रहे हैं। फिल्म फेस्टिवल में सुपर मॉडल बेला हदीद जब रेड कार्पेट पर उतरीं तो हर कोई उन्हें देखता रह गया। सोशल मीडिया पर उनके लुक्स की खूब चर्चा हो रही है। रेड कार्पेट पर बेला हदीद ने जो ड्रेस पहनी थी वह बिल्कुल अलग था। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2021 के दूसरे दिन रेड कार्पेट पर बेला हदीद ने ब्लैक ड्रेस पहनी थी। उनके ड्रेस के साथ उनके नेकलेस पर सभी की नजरें ठहर गईं। बेला ने गोल्ड का खूबसूरत सा नेकलेस कैरी किया जो लंग्स यानी फेफड़े जैसे आकार का था। बेला ने  कलेक्शन का नेकलेस पहना।



  एक मशहूर इटैलियन फैशन लेबल है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बेला के कान्स फिल्म फेस्टविल की तस्वीरें शेयर की हैं। इसके अलावा आधिकारिक अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया है। बेला ने जो ड्रेस पहनी थी वह लॉन्ग स्लीव्स के साथ डीप नेकलाइन के साथ थी। नेकलेस उनके पूरे लुक को और खूबसूरत बना रहा था। मलाइका अरोड़ा ने बेला की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा. अब यह फैशन है।बेला अपने फैशन सेंस और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। इससे पहले उन्होंने जो आउटफिट पहना था उसके भी खूब चर्चे रहे।ब्लैक एंड व्हाइट उनका यह गाउन एक क्लासिक लुक लिए हुए है। हाल्टर नेक स्टाइल के साथ उन्होंने डायमंड इयररिंग्स और हार्ट शेप रिंग पहनी थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts