11 जुलाई तक सभी अवकाश रद
 मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

Lucknow। उत्तर प्रदेश में गांव तथा जिले की सरकार के चुनाव के बाद बारी अब ब्लाक प्रमुख के चुनाव की है। प्रदेश में दस जुलाई को 825 ब्लाक पर होने वाले इस चुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा बेहद दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। हर ब्लाक में डिप्टी एसपी को तैनात किया जाएगा, जिनके नेतृत्व में ब्लाक का सारी चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी सीओ तथा चुनाव प्रक्रिया से जुड़े कर्मियों का अवकाश 11 जुलाई तक के लिए रद कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में मंगलवार को समीक्षा बैठक में ब्लाक प्रमुख के चुनाव भी कुशलता से सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ब्लॉक प्रमुख के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए सभी जगह अतिरिक्त सतर्कता बरतें। सभी जगह अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्ती के साथ कार्रवाई करें। उनका निर्देश है कि सीओ स्तर के अधिकारी ब्लॉक स्तर पर तैनात करें।
ब्लाक प्रमुख के चुनाव चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हों, इसके लिए सभी जगह जिला प्रशासन/पुलिस बल को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी। चुनाव कार्य में प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष ढंग से संलग्न किसी अधिकारी को 11 जुलाई तक कोई अवकाश स्वीकृत न किया जाए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts