मेरठ। देशभर में टू चाइल्ड पॉलिसी को लागू किए जाने की आवाज बुलंद होने लगी है। इस मुद्दे को लेकर पिछले आठ सालों से संघर्ष कर रही जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर जमकर हंगामा किया। इसी के साथ पीएम और सीएम के नाम सौंपे ज्ञापन में पूरे देश में जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किए जाने की मांग की।
संगठन के पदाधिकारी चहन सिंह बालियान के नेतृत्व में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के दर्जनों सदस्य सुबह को कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां संगठन के सदस्यों ने नारेबाजी और हंगामा करते हुए पीएम और सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। चहन सिंह ने आरोप लगाया कि कोरोना काल में जहां सरकार देश के 85 करोड लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध करा रही है। वहीं ऐसे में यही लोग महंगाई का रोना रोकर केंद्र सरकार की खिलाफत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि देश की जनसंख्या नियंत्रण में होती तो ऐसे हालात ही ना बनते। संगठन के सदस्यों ने पीएम और सीएम के नाम सौंपे ज्ञापन में आसाम के सी एम की तारीफ की। इसी के साथ यूपी सहित देश के सभी राज्यों में जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून यानी टू चाइल्ड पॉलिसी लागू किए जाने की मांग उठाई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts