मेरठ। देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए समाजवादी दलित सेना ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इसी के साथ राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए देशभर में दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर रोष जाहिर किया।
समाजवादी दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद जाटव के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम पर आक्रोश जाहिर किया। इसी के साथ बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाए जाने की मांग की। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में पूरे देश में दलित उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया तो समाजवादी दलित सेना बड़े आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेगी। इसी के साथ कृषि कानून को लेकर किसानों का समर्थन करते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून को अविलंब वापस लिए जाने की मांग की। इस दौरान पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts