मेरठ। ज़िला व महानगर कांग्रेस कमेटी मेरठ ने सँयुक्त रूप से पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कमिश्नरी पार्क पर इकट्ठा होकर वहाँ से ठेले पर बाइक रखकर इंदिरा की मूर्ति हापुड़ रोड तक प्रदर्शन किया। इसके बाद इंदिरा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रदर्शन का समापन किया। जिला एवं महानगर कॉंग्रेस के तत्वाधान में देश में बढ़ रही पेट्रोल व डीजल की कीमतों के विरोध में पूरे यूपी में ज़िला मुख्यालय पर इस तरह का धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अविनीश काजला का कहना था कि कोरोना की इस महामारी के संकट में जब लोगों का व्यापार,रोजगार लगभग पूरी तरह चौपट है,गरीब,नौजवान,प्राइवेट नौकरी पेशा,मध्यम वर्ग पर आर्थिक संकट है उस समय सरकार पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि कर अपना खज़ाना भरने में लगी हुई है। ईंधन की बढ़ती कीमतों से माल ढुलाई में बढ़ोत्तरी होती है जिससे आम आदमी को महंगाई की दोहरी मार सहन करनी पड़ती है। नियमित रूप से पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि हो रही है। सरकार अपने खर्च में कोई कटौती नही कर रही है। जंबो मंत्रिमंडल बना दिया है जबकि सरकार मिनिमम गवर्नमेंट का नारा देती रही है। केंद्र सरकार  पिछले सात सालों से पेट्रोल डीजल पर टैक्स लगाकर लाखों करोड़ कमा रही है। एक्साइज ड्यूटी से केंद्र सरकार की 68% कमाई बढ़ी है। सरकार ने पेट्रोल व डीजल को ही कमाई का प्रमुख साधन बना लिया है। परिवहन ही नहीं बल्कि कृषि लागत भी बढ़ जाती है। हमारा देश कृषि प्रधान है ऐसे में किसानों को भीषण समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने अंतराष्ट्रीय कीमतों में कमी के बावजूद विभिन्न बहाना बनाकर आम लोगो के लिए  पेट्रोल व डीजल की कीमतें कम नही की है जबकि सरकार जब विपक्ष में थी तो यही लोग कम कीमतें कम करने का वादा करती थी लेकिन आज कोई न कोई नया बहाना बनाती है। कोरोना व पेट्रोल डीजल की महँगाई ने आम भारतीयों की आर्थिक कमर तोड़ के रख दी है जिसका मुख्य कारण सरकार है। कांग्रेस के फ्रंटल संगठनों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभाई और अपना अभूतपूर्व सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर  कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, महानगर अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी, महानगर प्रवक्ता अखिल कौशिक, योगी जाटव, अनिल शर्मा, महेन्द्र शर्मा,प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा, रोबिन नाथ गोलू, शोएब साबरी, नफीस सैफ़ी,रोहित राणा,महिला मेरठ कांग्रेस अध्यक्ष उषा चिन्योट,मतीन रज़ी, सुरेंदर फौजी, कमल जाटव, अरुण कुमार एडवोकेट,सेवादल ज़िला नीतीश भारद्वाज, सेवादल महानगर अध्यक्ष विनोद सोनकर,ओबीसी ज़िला अध्यक्ष अनिल प्रमुख,हर्ष ढाका,आशाराम,रविंदर सिंह, तेजपाल डाबक़ा,किरण बाला,रीना शर्मा, आदि रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts