फिरोजाबाद। फिरोजाबाद की पचोखरा पुलिस ने मंगलवार को उड़ीसा से तस्करी कर लाए जा रहे 400 किलो गांजा समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो आरोपी फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोेक कुमार ने वार्ता में बताया कि उड़ीसा से गांजे की तस्करी कर अवैध रूप से जिले के आसपास के क्षेत्रों में बेचने की शिकायतें पुलिस को मिल रही थीं। सोमवार शाम सीओ अभिषेक श्रीवास्तव के निर्देशन में पचोखरा थानाध्यक्ष हरवेंद्र मिश्रा ने मुखबिर की सूचना पर निहाल सिंह की पुलिया के समीप सरिया फैक्टरी के पास जाल बिछाया। इसी दौरान सामने से एक ट्रक को आता देख उसे रुकवाया गया। तलाशी लेने पर ट्रक में पीछे प्याज भरी हुई थी। उसके नीचे करीब 400 किलो गांजे के पैकेट रखे हुए थे। पुलिस ने गांजे के पैकेट सहित पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक होंडा सिटी कार भी बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि माल पकड़े गए विनय प्रताप सिंह उर्फ बिन्नु निवासी छत्तीगढ़ी आहरन थाना एत्मादपुर आगरा का है। इसके साथ ही ट्रक ड्राइवर नीरज चौधरी निवासी मान थाना इगलास अलीगढ़, चंद्रमोहन निवासी गढ़ी नंदराम हाथरस, देवेंद्र यादव निवासी ग्राम खाणे थाना बरहन आगरा और गौरव चौधरी निवासी मुरारी नगर खुर्जा गिरफ्तार किए गए हैं। इनके दो साथी मनोज यादव निवासी इटावा और पिंकू निवासी सतोहा थाना हाईवे मथुरा की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी विनय कुमार ने पुलिस को बताया कि वे गैंग बनाकर इस कार्य को अंजाम देते हैं। गैंग के सदस्यों के कार्य अलग-अलग हैं। विनय और मनोज यादव उड़ीसा के कटक से गांजा खरीदते हैं। नीरज चौधरी और चंद्र मोहन वहां से गांजा यहां तक लाते हैं। गौरव चौधरी, देवेंद्र और पिंकू उसे क्षेत्र में बेचने का काम करते हैं। आरोपियों ने उड़ीसा से माल खरीदने वालों के भी नाम पुलिस को बताए हैं।
No comments:
Post a Comment