गैंगेस्टर के मुकदमे में थे वांछ‍ित


सुलतानपुर । इसौली के पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू सहित तीन लोगों को विशेष न्यायालय ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में जेल भेज दिया। मायंग में दीवार गिराने के विवाद में धनपतगंज पुलिस ने गिरोहबंद अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें ये वांछित चल रहे थे।
दो माह पहले मायंग गांव में जेसीबी से दीवार गिराने का मुकदमा लिखाने वाले से गवाही बदलने का दबाव देने के लिए धनपतगंज थाने में तब के दारोगा सीताराम यादव ने पूर्व विधायक सहित उनके समर्थकों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की थी। वे तभी से वांछित चल रहे थे। मंगलवार को उनके अधिवक्ता रुद्रप्रताप सिंह मदन ने विधायक के साथ दीपक सिंह उर्फ बबलू, सूर्यप्रकाश सिंह उर्फ अंशू तथा विजय यादव का आत्मसमर्पण विशेष सत्र न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट पीके जयंत के समक्ष कराया। सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। न्यायालय में कार्यवाही के समय बड़ी संख्या में सुरक्षा बल व समर्थक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts