मेरठ। दबंगों ने फल बेचकर घर आ रहे व्यक्ति की बाइक रोककर जान से मारने की नीयत से धारदार हथियारों से हमला कर उसको गम्भीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
बता दें कि मामला मेरठ के थाना परतापुर की चौकी क्षेत्र का है। जहां दो दिन पूर्व राजकुमार निवासी गांवडी मोहिददीनपुर बस स्टैंड से फल बेचकर अपने घर गावड़ी आ रहे थे। जैसे ही बाइक खेडा मन्दिर के पास पहुंची तो रास्ते में दबंग किस्म के व्यक्तियों ने धारदार हथियारों से उन पर हमला बोल दिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। गांव के लोगों ने गंभीर रूप से घायल राजकुमार को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। बता दें कि 2015 में दबंग किस्म के बदमाशों ने राजकुमार के इकलौते पुत्र अंकुर की हत्या कर दी थी। जिसका मुकदमा चल रहा और राजकुमार मुकदमें में वादी है और गवाही कोर्ट में होने वाली हैं। जिसके चलते दबंग किस्म के युवकों कपिल,नितिन,राहुल ने चार-पांच अज्ञात बदमाशों के साथ मिलकर मारपीट की हैं। वहीं पुलिस ने 307 का मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन दो दिन बीत गये हैं अभी तक गिरफ्तारी नहीं की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts