153 गोल्ड 149 रजत 148 ब्रोंज मेडल्स छात्रों को नवाजे जाएंगे  

एसपी सिटी और एसपी ट्रैफिक ने लिया टीएमयू ने बंदोबस्त का जायजा 

 

मुरादाबाद । आखिर इंतजार खत्म हुआ। चंद घंटों बाद तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में पांचवें दीक्षांत समारोह का शंखनाद होगा। कंवोकेशन के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा होंगे जबकि पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद सिंह बतौर गेस्ट ऑफ़ ऑनर समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। 
   विवि के अनुसार डिप्टी चीफ मिनिस्टर पौने ग्यारह बजे टीएमयू कैंपस पहुंचेंगे। करीब सवा तीन घंटे दीक्षांत समारोह में रहेंगे। समारोह में 2018 से 2020 तक के 7,935 स्टुडेंट्स को डिग्रियों तो वहीं टॉप थ्री 450 स्टुडेंट्स को मेडल्स से नवाजा जाएगा। इसमें 153 गोल्ड, 149 रजत, 148 ब्रोंज मेडल्स हैं। समारोह में 2018 से 2021 तक शोध करने वाले 53 शोधार्थियों को पीएचडी अवार्ड की जाएगी। समारोह के दौरान कोविड के मद्देनजर डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन किया जाएगा। यूनिवर्सिटी का सारा अमला दीक्षांत समारोह की अंतिम तैयारियों में जुटा है। कुलाधिपति  सुरेश जैन, गु्रप वाइस चेयरमैन  मनीष जैन, एमजीबी  अक्षत जैन, रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, निदेशक प्रशासन अभिषेक कपूर, निदेशक छात्र कल्याण प्रो. एमपी सिंह आदि ने समारोह के सभी स्थलों का जायजा लिया। दूसरी ओर एसपी सिटी अमित आनंद, एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार सिंह,सीओ कटघर मनीष यादव, सीओ ठाकुरद्वारा डॉ. अनूप सिंह ने आज यूनिवर्सिटी का भ्रमण किया। जिलाधिकारी  शैलेन्द्र कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पवन कुमार पहले  ही बंदोबस्त का जायजा ले चुके हैं।



 इनकी होगी मौजूदगी 
दीक्षांत समारोह में पूर्व कुलाध्यक्ष  अरविंद गोयल, शहर विधायक  रितेश कुमार गुप्ता, खादी ग्रामोद्योग के उपाध्यक्ष गोपाल अंजान, मेयर विनोद अग्रवाल, कांठ विधायक  राजेश कुमार चुन्नू, बरेली.मुरादाबाद स्नातक सीट से एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, बाल संरक्षण आयोग के चेयरमैन डॉ. विशेष गुप्ता, एमएलसी  हरी सिंह ढिल्लों, मुरादाबाद के पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश कुमार सिंह, यूपी स्टेट कमीशनए एससीएसटी की सदस्या साध्वी गीता वरदान आदि की गरिमाई मौजूदगी रहेगी। । टीएमयू कैंपस मेहमानों के वेलकम पोल फ्लैक्स से पट गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts