मथुरा। थाना हाईवे क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-19 पर चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में आग लगते देख कार सवारों ने कूदकर बमुश्किल अपनी जान बचाई। कार में आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल को दी गई। सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में लगी आग पर काबू पाया। वहीं गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। 
जिले के थाना हाईवे क्षेत्र के नैशनल हाईवे -19 पर गोवर्धन चौराहे के समीप आगरा दिल्ली हाईवे पर अचानक चलती कार में आग लग गई। सड़क पर चलती कार में आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कार सवारों ने कार में से कूदकर बमुश्किल अपनी जान को बचाया। देखते ही देखते कार चंद मिनटों में जलकर खाक हो गई। वहीं कार में लगी आग की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई। वहीं कार स्वामी मुरारी ने बताया कि रेलवे स्टेशन से वापस आते समय कार का AC काम नहीं किया। धुआँ उठने के बाद कार में आग लग गई। दमकल की टीम ने कार पर काबू पाया। 
कार में आग की सूचना पर पहुंच सीओ दमकल संजय सिंह ने बताया कि कार में आग की सूचना मिली थी। आग पर काबू पा लिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts