लखनऊ। एसजीपीजीआई में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। मंगलवार दोपहर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी उनका हाल चाल जानने पीजीआई पहुंचे।
उनका इलाज कर रही टीम से जुड़े डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत में लगातार गिरावट आ रही है। मंगलवार सुबह संस्थान के निदेशक प्रो. आरके धीमान ने बताया कि कई दिनों से उनकी स्थिति नाजुक बनी है, इस कारण अभी भी उन्हें लाइफ सेविंग सपोर्ट सिस्टम पर ही रखा गया है। उनकी हर पल मानीटरिंग के लिए कई विभागों के डॉक्टर काम कर रहे हैं।
कल्याण सिंह के किडनी की कार्य शक्ति काफी कम हो गयी है। इस कारण उनकी लगातार डायलिसिस की जा रही है। स्वास्थ्य स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। वह लाइफ सेविंग सपोर्ट सिस्टम पर हैं। वह लगातार डायलिसिस पर हैं। उन्हें गंभीर हालत में चार जुलाई को संस्थान के सीसीएम में भर्ती कराया गया था। प्रो धीमन ने बताया कि उनके सभी पैरामीटर की क्लोज मॉनिटरिंग की जा रही है। सीसीएम कार्डियोलॉजी नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी और एंडोक्रिनोलॉजी उनके स्वास्थ्य से जुड़े तमाम पहलुओं पर कड़ी नजर रखे हुए है। अस्पताल में पूर्व मुख्यमंत्री के परिवारीजन मौजूद हैं।

1 comment:

  1. इलाज कर रही टीम से जुड़े डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत में लगातार गिरावट आ रही है।
    .

    ReplyDelete

Popular Posts