तिलकनगर मार्केट पांच दिन तक बंद

नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी संभावित लहर के बीच दिल्ली के बाजारों में लापरवाही थम नहीं रही है। कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर बाजारों को बंद करने का सिलसिला भी जारी है।
इसी क्रम में एसडीएम (पटेलनगर) ने तत्काल प्रभाव से 23 से 27 जुलाई यानी 5 दिनों तक तिलकनगर मार्केट बंद करने का फैसला लिया है। इस दौरान इस बाजार की सारी दुकानें बंद रहेंगी।
पटेल नगर के एसडीएम जितेंद्र सिंह के मुताबिक, दुकानदारों और ग्राहकों द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने की रिपोर्ट के बाद माल रोड, मुख्य बाजार, मंगल बाजार रोड, पुराना बाजार और फल बाजार क्षेत्र सहित तिलक नगर के कई बाजारों को बंद करने का आदेश दिया हुआ है।
आदेश में कहा गया है कि बाजार में आम जनता और दुकानदार स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं, जो कई तरीकों से कोविड की सकारात्मकता दर को तेज कर सकता है। ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में बाजार कोविड- 19 के प्रसार के लिए हॉटस्पॉट हो सकता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts