मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सीएमओ को सौंपा
 

मेरठ। स्वास्थ्य विभाग के बाबूओं ने स्वांस्थ्य सेवा महािनिदेशालय के निदेशक प्रशासन डा राजागणपति  स्थानान्तरण नीति का विरोध करना आरंभ कर दिया है। सोमवार को यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हैल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रमन बसंल जिला मंत्री राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को स्थानान्तरित हुए 30 बाबूओं ने सीएमओ कार्यालय में अनिश्चित हडताल आरंभ कर दी है।



 अनिश्चित कालीन हडताल पर बैठे स्थानन्तरित हुए बाबूओ ने चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक डा राजा गणपति पर आरोप लगाया कि उन्होने प्रदेश सरकार की स्थानान्तरण नीति का खुला उल्लघन करते हुए प्रदेश भर के 2817 बाबूओं  मेें से 1772का स्थानान्तरण कर दिया है। जिसका प्रतिशत 62.90 प्रतिशत बैठता है। जो सरकार नीति का उल्लघन है। उनका कहना था कि विधवा, विकलांग ,कक्षा 10 व कक्षा12 में अध्ययनरत बच्चों एवं दंपति नीति के अन्र्तगत आने वाली महिलाओं को 500-1000 किलोमीटर दूर स्थानान्तरित कर महिलाओं का मानसिक व आर्थिक उत्पीडन किया गया है। इससे प्रदेश सरकार की छवि धूमिल हो रही है। इसके अतिरिक्त महिला सशक्तिकरण पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। उन्होने बताया कि15 जुलाई 2021 को जारी स्थानान्तरण -समायोजन आदेश में दंपति नीति के अन्र्तगत आने वाले लिपिकीय कार्मिको का स्थानान्तरण कर दिया गया है। जो कि किसी भी दृष्टिï से उचित नहीं है। कर्मचारियो ंने दंपति नीति , विकलांग अन्य कर्मचारियों जिनके स्थानान्तरण किये गये उन्हे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। वरना कर्मचारी आंदोलन के लिये मजबूर हो जाएगे। इस दौरान कर्मचारियों ने मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सीएमओ डा अखिलेश मोहन का सौंपा। इस मौके पर गीता धीगडा, सरेाज भारती, अविनाश, त्यागी ,  सोनी गुप्ता, प्रदीप त्यागी आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts