वरिष्ठ पत्रकार एन राम व शशि कुमार पहुंचे सुप्रीमकोर्ट

- स्वतंत्र जांच की मांग

नई दिल्ली (एजेंसी)।पेगासस जासूसी मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। वरिष्ठ पत्रकार एन. राम और शशि कुमार ने शीर्ष कोर्ट में याचिका दायर कर स्वतंत्र जांच कराने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि पेगासस जासूसी कांड की जांच सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा या रिटायर्ड जज से कराई जाए।
याचिका में पत्रकार द्वय ने मांग की है कि सरकारी एजेंसियों द्वारा इस्राइली कंपनी के जासूसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर देश के प्रमुख नागरिकों, नेताओं व पत्रकारों की जासूसी कराए जाने के आरोप को लेकर रिपोर्ट सामने आई है। इसलिए मामले की स्वतंत्र रूप से जांच कराई जाना चाहिए। यह पता लगाया जाना चाहिए कि क्या फोन की हैकिंग की गई? 
याचिका में सरकार से भी यह जानकारी मांगने का आग्रह किया गया है कि क्या सरकार या अन्य एजेंसियों ने पेगासस सॉफ्टवेयर का लाइसेंस खरीदा और उसका प्रत्यक्ष या गुप्त रूप से किसी की निगरानी करने के लिए इस्तेमाल किया? 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts