गुजरात की छोरी ने मेरठी छोरे से की कोर्ट मैरिज
मेरठ। मेरठी छोरे को सोशल साइट पर गुजराती छोरी से प्यार हुआ तो वह अहमदाबाद से मवाना पहुंच गई और दोनों ने विवाह कर लिया। युवती अपने घर से दो माह पूर्व आई थी। युवती के परिजन तब से उसकी खोज में लगे हुए थे। परिजन पुलिस के साथ मवाना पहुंचे तो उनको बेटी के शादी की जानकारी लगी। इससे संबंधित कागजात भी दिखाए। आखिर पुलिस बैरंग लौट गयी।
मवाना के प्रीतनगर निवासी युवक मेरठ के एक कालेज से बीफार्मा कर रहा है। इंटरनेट के माध्यम से काफी समय पूर्व उसका गुजरात के अहमदाबाद निवासी युवती से प्रेम.प्रसंग शुरू हो गया। आखिरकार दोनों की बात प्रेम विवाह तक पहुंच गयी। दो माह पूर्व युवती परिजनों को बिना बताए मेरठ पहुंच गयी। उधर, युवती के परिजनों ने अहमदाबाद के नरोल थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करा दी। फोन नंबर की सीडीआर निकाली तो मवाना के युवक का फोन नंबर मिला। युवती के पिता दारोगा माया बेन, हेडकांस्टेबल सरफराज अहमद,रोहित सिंह के साथ मवाना पहुंच गए। जहां स्थानीय पुलिस के साथ प्रीतनगर पहुंचे।
जहां युवती मिली और विवाह करने की बात कही। इस बीच युगल के अधिवक्ता भी पहुंच गए और कोर्ट मैरिज के कागजात भी दिखाए। इस बीच युवक भी घर पहुंच गया। आखिर पुलिस युगल के फोटो व कोर्ट मैरिज के सार्टिफिकेट की कापी लेकर टीम वापस लौट गयी। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह राठौर का कहना है युगल बालिग है और गुजरात पुलिस पूछताछ के बाद वापस लौट गयी।
No comments:
Post a Comment