डॉक्टरों के प्रयासों की सराहना करते हुए आभार उनका जताया

गाजियाबाद। नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर यूनानी ब्रांड हमदर्द लैबोरेटरीज (मेडिसिन डिविजन) ने डॉक्टरों एवं फ्रंटलाइन वॉरियर्स के प्रयासों को सलाम करने एवं उन्हें सम्मानित करने के लिए एक पहल लॉन्च की है। इस पहल का उद्देश्य कोविड-19 महामारी से जंग में इन योद्धाओं के प्रयासों की सराहना करना एवं उन्हें सहयोग देना है। इस पहल के अंतर्गत दिल्ली, गाजियाबाद, कानपुर, बैंगलोर, हैदराबाद और पटना में स्थित हमदर्द वेलनेस सेंटर्स द्वारा 5 जुलाई तक मरीजों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श की पेशकश की जाएगी। इसके साथ ही पोस्टल कोविड रिकवरी के दौर से गुजर रहे मरीजों की मदद भी की जायेगी।

चेयरमैन अब्दुल मजीद ने कहा कि आज हम पूरे गर्व के साथ हमारे फ्रंटलाइन योद्धाओं के साथ खड़े हैं, जिन्होंने नि:स्वार्थ भाव से महामारी से प्रभावित लोगों की देखभाल की। महामारी के खिलाफ सुरक्षा की। हमारी पहली लाइन के रूप में उन्होंने यह सब देखा है। नेशनल डॉक्टर्स डे पर हमारे डॉक्टरों का अभिवादन करते हुए हम उनका दिल से आभार जताना चाहते हैं कि उन्होंने पूरी लगन से काम करते हुए हर घर की खुशियों एवं स्वास्थ्य की रक्षा की। इसके अलावा हमदर्द द्वारा उनके कैम्पेन के एक हिस्से के रूप में अन्य आकर्षक प्रोमोशनल आॅफर्स के अलावा चुनिंदा दवाओं पर 10 प्रतिशत की छूट भी दी जायेगी। यह पहल खासतौर से कोविड-19 महामारी के दौर में समग्र सेहत एवं तंदुरूस्ती के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के ब्रांड के विजन एवं मिशन के अनुरूप है। इस पहल के बारे में बताते हुए चीफ मार्केटिंग आॅफिसर सुश्री सुमन वर्मा ने कहा संकट के इस दौर में हमारे डॉक्टरों ने हेल्थ प्रोफेशनल्स से कहीं ज्यादा बढ़कर भूमिकाएं निभाई हैं। आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए ये डॉक्टर्स उनका दूसरा परिवार बन गये हैं। इस महामारी से दुनिया के प्रभावित होने से पहले हमारे समाज में डॉक्टरों की भूमिका इतनी महत्वपूर्ण कभी नहीं थी, अब समय आ गया है कि हम महामारी और दूसरी समस्याओं के बारे में डॉक्टरों की बातों को बहुत ध्यान से सुनें। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts