मेरठ। स्वदेशी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने कोविड-19 के समय अपने सहयोग को जारी रखते हुए उत्तर प्रदेश मे डिकल सप्लाईज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएमएससीएल) को 30 आईसीयू वेंटिलेटर दान दिए। फ्लिपकार्ट कोविड-19 के इलाज की क्षमता और सुविधाओं को बेहतर बनाने और मरीजों को सही समय पर क्रिटिकल केयर पहुंचाने के लिए राज्य सरकारों को आईसीयू वेंटिलेटर और दूसरा जरूरी सामान देकर सहयोग कर रही है।

उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा, कोविड -19 के खिलाफ हम सामूहिक लड़ाई लड़ रहे हैं। हम जरूरत के समय देश के साथ खड़े होने और कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए फ्लिपकार्ट को धन्यवाद देते हैं। इन 30 आईसीयू वेंटिलेटर्स से राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर और मजबूत बनाने के साथ-साथ जरुरतमंद मरीजों तक सही समय पर क्रिटिकल केयर पहुंचाने में मदद मिलेगी। फ्लिपकार्ट के चीफ कॉर्पोरेट अफेयर्स ऑफिसर, रजनीश कुमार ने कहा फ्लिपकार्ट और उसकी टीम उपलब्ध संसाधनों को कोविड राहत कार्यों के लिए उपलब्ध कराने और महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में राज्य सरकारों का सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है। फ्लिपकार्ट इस कठिन समय में देश और समुदाय की मदद करने के सभी प्रयास कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts