मेरठ। मोहब्बत की हदें पार करना एक महिला को बहुत भारी पड़ा। जिस प्रेमी के साथ प्रेम संबंधों की जानकारी उनके पतियों को मिलती गई तो वे तलाक देते गए। प्रेम संबंधों के चक्कर में महिला को तीन पतियों ने तलाक दिया। आज महिला जीवन के ऐसे मोड पर पहुंच गई जहां प्रेमी भी बेवफा निकला और उसने अपने पास रखने से मना कर दिया। वहीं कोई पति भी अपनाने के लिए तैयार नहीं है। महिला अब अपनी चौथी शादी अपने प्रेमी के साथ करना चाहती है लेकिन वो अपनाने को तैयार नहीं है। मामला बिगड़ा तो महिला सीधे थाने पहुंच गई और प्रेमी से शादी कराने की जिंद पर अड़ गई। महिला ने साफ कह दिया या तो उसकी शादी प्रेमी से करवाओं वरना उसको जेल भेज दो। महिला पुलिस भी महिला की शर्त सुनकर हैरत में पड़ गई। मामला थाना मेडिकल थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां निवासी महिला ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया की आठ साल पहले उसकी शादी बाबू पुत्र फुरकान निवासी सलाई, थाना हापुड़ से हुई थी। उससे उसकी सात वर्ष की एक बेटी है। किसी कारणवश महिला का पति से तलाक हो गया और महिला ने करीब छह वर्ष पहले दूसरी शादी नदीम पुत्र सलीम निवासी मेरठ से कर ली, जिससे एक बेटा ईमान लगभग साढ़े 4 वर्ष का है। महिला ने बताया कि इसी दौरान पति का रिश्तेदार शहजाद उसके घर पर आता-जाता था, जिससे उसकी दोस्ती हो गई्र। पति को जब दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की जानकारी हुई, तो उसने कहा कि दोनों शादी कर लो, मैं तुम्हें छोड़कर चला जाउंगा। इसके बाद दूसरे पति ने भी महिला को तलाक दे दिया। महिला ने बताया कि पति से तलाक के बाद प्रेमी शहजाद से भी उसने प्रेम संबंध खत्म कर वाहिद पुत्र निजाम, निवासी हापुड़ से शादी कर ली, लेकिन शहजाद ने उसका पीछा यहां भी नहीं छोड़ा और कहा कि वह उसे वहां नहीं रहने देगा। महिला के प्रेम संबंधों की जानकारी लगने पर तीसरे पति ने भी उसे तलाक दे दिया। महिला का कहना है तीसरा तलाक होने के बाद प्रेमी शहजाद से शादी करने की बात कही, तो उसने इंकार कर दिया। महिला का आरोप है कि शहजाद ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली और अब वह उसे ब्लैकमेल कर रहा है। बुधवार को महिला शिकायत लेकर थाने पहुंची जहां उसने कहा कि या तो वे आरोपी प्रेमी से उसकी शादी करा दें या फिर उसे ही जेल भेज दें। महिला की पूरी कहानी सुनकर एक बार तो महिला पुलिसकर्मियों ने भी माथा पकड़ लिया, लेकिन पूरा मामला सुनने के बाद पुलिस ने महिला को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर घर जाने को कहा लेकिन वह थाने में ही बैठी रही।
No comments:
Post a Comment