सीएचसी बिसरख पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने दिलायी संचारी रोगों से बचाव के उपायों के प्रसार की शपथ


नोएडा, 1 जुलाई 2021 । संचारी रोगों को लेकर जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से जनपद में बृहस्पतिवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हुआ। एक माह तक चलने वाले इस अभियान रैली निकाल कर और विभिन्न सरकारी कार्यालयों में संचारी रोगों से बचाव के उपायों के प्रसार की शपथ लेकर हुआ। सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रचार प्रसार सामग्री का प्रदर्शन कर शपथ दिलायी गयी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसरख पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह द्वारा शपथ दिलायी गयी। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से एंटीलार्वा छिड़काव कर्मियों, फॉगिंग कर्मियों ने छिड़काव एवं फॉगिंग मशीन लेकर रैली निकाली। रैली को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संचारी रोगों से बचाव एवं उपचार लेने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली गयी।
एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान में साफ-सफाई कूड़ा उठान एवं निस्तारण, स्वच्छ पेयजल घरों में व आसपास साफ-सफाई जल भराव की स्थिति को समाप्त करने जैसी गतिविधियों का संचालन जिला पंचायती राज विभाग, नगर विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, स्थानीय निकाय, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग के साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के सहयोग से किया जाएगा।
 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक ओहरी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत ग्रामीणों को सफाई के प्रति जागरूक किया जाएगा और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार विशेष सफाई अभियान संचालित करते हुए कीटनाशक दवा का भी छिड़काव किया जाएगा ताकि सभी ग्रामीणों को वेक्टर जनित बीमारियों एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा अपने कार्यालय में उपस्थित सभी स्टाफ को संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर शपथ भी दिलाई गई।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts