सांसद ने किया जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ
जनपद में 31 जुलाई तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान : सीएमओ
मेरठ, 1 जुलाई 2021। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुलिस लाइन में प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि कोरोना भी एक संचारी रोग है। अभी कोरोना नियंत्रण में है लेकिन पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है इसलिए सभी लोग दो गज की दूरी मास्क है जरूरी को ध्यान में रखें।
राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि आमजन मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें व नियमित अंतराल पर हाथ धोएं या सेनिटाइजर का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि उप्र में कोरोना नियंत्रण में अच्छा कार्य हुआ है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में भारत जैसे विशाल देश में कोरोना नियंत्रण में अच्छा कार्य हुआ है। अभी सावधानी व सतर्कता बनाये रखना अत्यंत आवश्यक है। जन जागरूकता व जन सहभागिता से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाएं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने बताया जनपद में 31 जुलाई 2021 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व 12 जुलाई से 25 जुलाई 2021 तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने बताया संवेदीकरण, जागरूकता, प्रचार-प्रसार आदि माध्यमों से अभियान को सफल बनाया जायेगा। जनपद में घर-घर अभियान के तहत स्टीकर चिपकाए जाएंगे व पोस्टर व बैनर भी प्रमुख स्थानों पर लगाए जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में मलेरिया, कोरोना, छोटी माता, चेचक, हैजा,डेंगू ज्वर, सूजाक,हेपेटाइटिस ए, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी आदि आते हैं। उन्होंने कहा कि रोगों से बचाव का बेहतर उपाय रोगों के प्रति सावधानी व सतर्कता बनाये रखना है व बचाव के उपाय करना है। उन्होंने कहा कि अभियान के अंतर्गत आमजन को रोगों के लक्षणों के प्रति सतर्क करते हुये बचाव के उपाय बताये जायेंगे।
इस अवसर पर अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. राजकुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन, जिला सर्विलांस अधिकारी डा अशोक तालियान, जिला मलेरिया अधिकारी सत्य प्रकाश, यूनिसेफ के डा. हरेन्द्र कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी, चिकित्सक आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment