कोरोना उन्मूलन में ज्योतिष का शोध कार्य कारगरः डॉ. राजीव भारद्वाज
 
उम्मीदों पर खरा उतरने को शोधकार्य जारीः जीडी वशिष्ठ


धर्मशाला। कांगड़ा को ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि ज्योतिष का शोध कार्य पर्यावरण सुरक्षा व कोरोना उन्मूलन अभियान में कारगर साबित होगा, क्योंकि हमारे पुरातन ग्रंथों में हर परिस्थिति से निपटने, हर समस्या के समाधान के उपाय निहित है। जरूरत इसके प्रति सजग रहने की है।
वह अखिल भारतीय सरस्वती ज्योतिष मंच (रजि) द्वारा आयोजित  66वें अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन के द्वितीय सत्र को संबोधित कर रहे थे।



यह सम्मेलन हिमाचल के होटल धौलाधार सभागार में मां सरस्वती और गणेश वंदना से शुरू हुआ। गुरुपूर्णिमा को समर्पित इस प्रथम सत्र व द्वितीय सत्र के दौरान हस्त रेखा विशेषज्ञ पंडित लेखराज शर्मा ने कहा कि अच्छे गुरु के बिना व्यक्ति,समाज, कुंडली, राष्ट्र और राजा अधूरे ही रहते है। बृहस्पति सौर मंडल के सारे ग्रहों को अपने नियंत्रण में रखता है, लेकिन जब बृहस्पति स्वयं लगातार अतिचारी या वक्री होता है। तब यह एक प्रकार के युग परिवर्तन के भी संकेत भी होते है। विश्व पटल पर देखे तो इसका प्रभाव स्पष्ट नज़र आता है।
ज्योति प्रज्वलन के अवसर पर मंच के संस्थापक अध्यक्ष व संचालक पं. राजीव शर्मा,  डा. राजीव भारद्वाज, लाल किताब विशेषज्ञ जीडी वशिष्ठ, तंत्र विशेषज्ञ आरके भारद्वाज  संरक्षक विक्रांत शर्मा, सुभेश शरमन, विपन शर्मा व अन्य गणमान्य  उपस्थित रहे।



कोरोना संक्रमण से बचाव की गाइड लाइन का ध्यान रखते हुए इस बार सम्मेलन में सीमित संख्या में विभिन्न प्रदेशों से आमंत्रित ज्योतिषाचार्य, ज्योतिष जिज्ञासु, रंग, कर्मकांडी, रत्न, वास्तु, लाल किताब विशेषज्ञ, बुद्धिजीवी, लेखकों ने विभिन्न विषयों पर अपने शोधपत्र पढ़े।
मंगलाचरण, कर्मकांड इकाई द्वारा पण्डित भोला नाथ द्विवेदी के मार्गदर्शन में पं. गौतम द्विवेदी,  पं. अवधेश पाठक, पं. धर्मिन्द्र दुबे, पं. नरिंदर वशिष्ठ ने पवित्र मंत्रोच्चारण द्वारा सामुहिक इष्ट वंदना कर सभी अतिथियों का पुष्पित अभिनंदन किया।

ज्योतिष पर शोध कार्य जारीः जीडी वशिष्ठ

प्रसिद्ध लाल किताब विशेषज्ञ पंडित जीडी वशिष्ठ ने कहा कि ज्योतिष भारतीय संस्कृति की अमूल्य निधि है। इसके विभिन्न रहस्यों का जनमानस पर प्रभाव को सर्वसुलभ व रोजगारमुखी बनाने के लिए निरंतर शोध कार्य जारी है। आधुनिक संचार माध्यमों का भी इसमें समुचित प्रयोग किया जा रहा है, ताकि जनमानस की उम्मीदों पर खरा उतरा जा सके।


तीन विद्वानों को लाइफ टाइम अचीवमेन्ट अवार्ड

मंच के की युवा शाखा (हिमाचल प्रदेश) के संरक्षक विक्रान्त शर्मा ने बताया कि इस बार तीन लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड पंडित आर के भारद्वाज, डॉ. भारत भूषण भारद्वाज, लाल किताब विशेषज्ञ पंडित ओम प्रकाश शास्त्री को दिए जाएंगे।

नारीशक्ति को समर्पित रहा तृतीय सत्र
सम्मेलन का तृतीय सत्र नारी शक्ति को समर्पित रहा। इस दौरान रुचि तोमर, रेखा डाग्गर, हिना अग्रवाल, गीतांजलि शर्मा,आशा रस्तोगी,प्रवीण जैन,आचार्य विजया,रश्मी गुप्ता, मीनू शर्मा ने विभिन्न विषयों पर अपने कार्यो के अनुरूप विभिन्न ज्योतिषीय समीकरणों की चर्चा की। इस दौरान डॉ शालिनी गुगलानी द्वारा वास्तु शास्त्र का घर पर प्रभाव विषय पर लिखित पुस्तक का विमोचन भी किया गया।  
इस सम्मेलन का मंच संचालन गगन पाठक ने किया। इस दौरान सर्वब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुभेश शर्मन पंडित सुभेष शरमन, बृज मोहन कपूर, दीपक धवन, सुरिन्द्र कपूर, राकेश डाग्गर, नरेश मित्तल, आशुतोष शर्मा (जालन्धर), डॉली शर्मा ने सम्मेलन संयोजन में सक्रिय योगदान दिया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts