मेरठ। रविवार से आरंभ हुए वन सप्ताह के उपलक्ष्य में  आरटीओ विभाग व अरूणोदय संस्था ने सिटी वोकेशनल स्कूल में3000पौधे लगा कर उनकी रक्षा करने की शपथ ली।
 इस मौके पर अरूणोदय संस्था की राष्टï्रीय अध्यक्षा अनुभूति चौहान, एआरटीओ  प्रशासन स्वेता वर्मा , सिटी वोकेशनलके प्रेममेहता,  प्रधानाचार्य अनिता त्रिपाठी आदि ने स्कूल परिसर में ३000पौधे रोपे। सभी का एक सूर में कहना  था। पर्यावरण को बचाने के लिये आम से लेकर खास को सामने आना होगा।



 तभी हम स्वस्थ्य रह पाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ खिलवाड होने के कारण जलवायु परिवर्तन हो रहा है। इसी लिये अभी से एक साथ दूषित पर्यावारण को समाप्त करने के लिये पौधो रोपण के आगे आना होगा। इस मौके पर सभी रोपे गये पौधो को रखा करने की शपथ ली। इस मौके पर सुरभि अवस्थी समेत स्कूल की टीचर मौजूद रही।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts