क्रिकेट जगत में छाई शौक की लहर 

 खिलाडियों ने निधन पर दुख प्रकट किया 

 

चंडीगढ ।भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का मंगलवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया है। यशपाल शर्मा 66 वर्ष के थे। साल 1983 में उन्होने कपिल देव के नेतृत्व में विश्व कप जीत के लिए अहम रोल अदा किया था। आज सुबह अचानक उनके सीने में दर्द हुआ और अस्पताल में निधन हो गया। यशपाल शर्मा के निधन पर क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। कपिल देव ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। 
 मंगलवार सुबह यशपाल शर्मा मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे लेकिन जैसे ही वापस घर लौटे तो उनके सीने में तेज दर्द हुआ । परिजन तुरंत उन्हें लेकर अस्पताल दौड़े। इलाज के दौरान ही यशपाल शर्मा का निधन हो गया है। यशपाल शर्मा पंजाब के रहने वाले थे। उनका जन्म 11 अगस्त 1954 को हुआ था।
बता दें कि 1979 में यशपाल शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ लाड्र्स में क्रिकेट डेब्यू शुरू किया था। इसके अलावा उन्होने 1978 में अपना पहला वनडे क्रिकेट खेला था। साल 1983 में उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला और 1985 में आखिरी वनडे मैच खेला था। यशपाल शर्मा ने देश के लिए कुल 37 टेस्ट  मैच खेले थेए जिसमें उन्होंने करीब 34 की औसत से 1606 रन बनाए थे वहीं, कुल 42 वनडे मैच में यशपाल शर्मा ने 883 रन बनाए।
उनके निधन पर भारतीय क्रिकेट टीम के कई दिग्गज क्रिकटरों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। क्रिकेटर मदनलाल ने उनके निधन पर कहा है कि विश्वास नहीं हो रहा कि ऐसा हुआ है। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने पंजाब से खेल की शुरुआत की थी और वल्र्ड कप में भी हम एक साथ थे।
क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने यशपाल शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि हमारा परिवार टूट गया है। उन्होंने कहा कि यशपाल ने ही 1983 में विश्व कप जीत का एजेंडा तय किया था। 25 जून को ही हमारी मुलाकात हुई थी उस दौरान वह काफी खुश थे।
  यशपाल शर्मा के निधन पर खिलाडियों ने रखा दो मिनट का मौन 
 करन पब्लिक स्कूल में चल रहे अरूण शुक्ला मैमोरियल क्रिकेट मैच के दौरान खिलाडियों ने पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिये दो मिनट को मौन रखा। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts