Meerut- स्थानीय करन पब्लिक स्कूल में करन क्रिकेट एकेडमी वह क्रिएशन स्पोर्ट्स के सहयोग से चल रहे तीन वर्गों में 15 अरुण शुक्ला मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सब जूनियर में करन पब्लिक स्कूल रेड ने मसूरी पब्लिक स्कूल को 12 रनो से हराकर अपना पहला मैच जीता। टास करन पब्लिक स्कूल रेड के कप्तान ने जीता। और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया स्कोर - करन पब्लिक स्कूल रेड 24.1ओवर में 162 रन पर पूरी टीम आउट संयम 38, निखिल ने 36 रन बनाए। बॉलिंग- सोर्य ने 4, व यश ने 2 व उज्वल ने 2 विकेट लिए। स्कोर- मसूरी पब्लिक स्कूल 22.1 ओवर में 150 रनो पर पूरी टीम आउट। वासु 40, उज्वल ने 32 रन बनाए बॉलिंग अंकित ने 3, रूद्र को 2 विकेट मिले आयोजक सचिव व क्रिकेट कोच अतहर अली जी ने बताया कि कल जूनियर वर्ग का मैच खेला जाएगा। 06
No comments:
Post a Comment