मेरठ 14 जुलाई। मंगलवार को किला रोड स्थित गेम सिटी एरेना स्टेडियम के ग्राउंड पर टर्बो गट्स एंड ग्लोरी कारपोरेट लीग एडिशन -4 के डायमंड कैटेगरी का मैच असॉल्ट वॉरियर्स और वारियर्स किला 11 के बीच खेला गया । जिसमें असॉल्ट वॉरियर्स ने अपना मैच 5 विकेट से जीत लिया। टॉस जीतकर वॉरियर्स किला 11 के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉरियर्स 11 की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। जिसमें अभिषेक ने 46 गेंदों में 48 रन और आकाश मलिक ने 30 गेंदों में 31 रन बनाए। गेंदबाजी में असॉल्ट वॉरियर्स की तरफ से अरुण ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट और दीपक सिद्धू ने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी असॉल्ट वॉरियर्स की टीम ने मात्र 16.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाकर अपना मैच जीत लिया। जिसमें प्रतीक ने 43 गेंदों में 61 रन और विवेक कंसल ने 39 गेंदों में 54 रन बनाए। गेंदबाजी में वारियर्स 11 की तरफ से सोनू ने 3.2 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच प्रतीक( असॉल्ट वारियर्स) को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए चुना गया। बेस्ट बैट्समैन विवेक ( असॉल्ट वारियर्स) को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए चुना गया। बेस्ट बॉलर सोनू (वारियर्स किला 11) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए चुना गया। बेस्ट फील्डर आकाश मलिक( वारियर्स किला 11 ) को उनकी शानदार फील्डिंग के लिए चुना गया। इस अवसर पर सेतिया इंटरनेशनल के मालिक अक्षत सेतिया, पीएनपी इंटरनेशनल के मालिक सुमित सिंगल, गेम सिटी एरेना फाउंडर नलिन मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment