रोल नंबर डाउनलोड के लिए लिंक एक्टिव


मेरठ। यूपी बोर्ड के 10वीं नतीजे जल्द ही घोषित किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने रोल नंबर डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक एक्टिव कर दिया है, जिसका उपयोग करके छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रोल नंबर को लेकर परेशान विद्यार्थियों को इस लिंक के माध्यम से कक्षा 10 और 12 के लिए रिजल्ट जानने में मदद मिलेगी। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम अगले सप्ताह घोषित किए जा सकते हैं। बोर्ड पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि इस साल रिजल्ट के लिए कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी।


बोर्ड की वेबसाइट से रोल नंबर डाउनलोड कर रिजल्ट देख सकेंगे विद्यार्थी
विद्यार्थियों को रोल नंबर या फिर हाईस्कूल का रिजल्ट देखने के लिए जो प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी उसके तहत 10वीं के छात्र-छात्राएं बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाने के बाद होम पेज पर ही दिए गए महत्वपूर्ण सूचना एवं डाउनलोड सेक्शन में जाकर 10 जुलाई 2021 तारीख के साथ दिए गए लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नए पेज पर मांगे गए विवरण पंजीकरण संख्या अथवा अन्य सूचनाएं भरकर क्लिक करें। इसके बाद विद्यार्थी स्क्रीन पर अपना रोल नंबर देख पाएंगे।
मेरठ क्षेत्रीय बोर्ड सचिव राणा सहस्त्राशु सुमन ने बताया कि यूपी बोर्ड ने कोरोना की दूसरी लहर के चहते पहले परीक्षाएं स्थगित और फिर बाद में रद्द कर दी थी। हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षाओं के लिए वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति की घोषणा की गई। इनमें से हाईस्कूल का रिजल्ट ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया के अनुसार विद्यार्थियों के नतीजे उनके 9वीं कक्षा की परीक्षाओं और 10वीं कक्षा की प्री-बोर्ड के अंकों के आधार पर तैयार किए जाने की घोषणा की गई थी। जिसके लिए स्कूलों से नंबर मांगें गऐ थे। बोर्ड के निर्देश पर स्कूलों ने मांगें गए नंबर बोर्ड द्वारा खोले गए पोर्टल पर निर्धारित तिथि के अंदर अपलोड किए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts