लखनऊ। कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को देखते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू का समय अब बदल दिया गया है। इस बदले समय के अनुसार अब रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक कर दिया गया है। दरअसल, लगातार कोशिशों से उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की स्थिति नियंत्रण में है। संक्रमण दर न्यूनतम स्थिति में है। बीते 24 घंटे में 2.40 लाख कोविड सैम्पल की जांच की गई और पॉजिटिविटी दर 0.04% रही। रात्रिकालीन कर्फ्यू के बारे में आज रविवार को आदेश जारी किए गए हैं।
प्रदेश में अब तक 6 करोड़ 6 लाख 17 हजार से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। यह देश में किसी एक राज्य द्वारा की गई सर्वाधिक कोविड टेस्टिंग है। विगत दिवस 29 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 45 राज्यों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। केवल एक ही जनपद ऐसा रहा जहां दहाई अंक में कोविड संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई। कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति के बाद भी एग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखी है। 
30 अप्रैल के बाद से एक्टिव केस में लगातार गिरावट हो रही है और वर्तमान में 1,594 एक्टिव केस हैं। वहीं मेरठ में कोरोना की रिकवरी दर और बेहतर यानी 98.6% हो गई है। वहीं मेरठ में मिल रहे कोविड से संक्रमित मरीजों के सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है। सभी ब्लॉक में ट्रेसिंग और टेस्टिंग तेज की गई है। जिले में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है।
मेरठ में कोविड टेस्टिंग का कार्य सुचारु रूप से चल रहा है।  कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के बीच बच्चों के नियमित टीकाकरण की प्रक्रिया भी सुचारू रूप से चल रही है। जिले में बच्चों के वैक्सीनेशन की स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक प्रबंध किए हैं। कोविड वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को प्रोत्साहित किया जाए।
कोरोना के बावजूद सकुशल सम्पन्न हुआ पंचायत चुनाव
कोविड की विभीषिका के बीच  प्रदेश के ग्राम पंचायत, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के चुनाव की प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न हो गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts