जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी उद्योग बंधु की बैठक
उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जायेगा-जिलाधिकारी
मेरठ ।जिला उद्योग बंधु समिति की विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी के0 बालाजी ने कहा कि उद्यमियो की समस्याओ का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जायेगा। उन्होने कताई मिल में औद्योगिक क्षेत्र लगाये जाने के प्रकरण को राज्य स्तरीय कमेटी को अग्रसारित करने के लिए कहा। उन्होने बताया कि नगर निगम टाउन हाॅल में मल्टी लेवल पार्किंग बनाने के प्रस्ताव पर कार्य कर रहा है तथा औद्योगिक क्षेत्र में रू0 06 करोड से अधिक के सड़क निर्माण आदि कार्य नगर निगम द्वारा कराये जायेंगें। इस अवसर पर 15 बिन्दुओ पर चर्चा की गयी।

उद्योग बंधु की बैठक में ग्राम खडौली में जल भराव की समस्या के निस्तारण के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देषित किया कि वह 15 दिन में स्थल का दौरा कर अपनी आख्या दें। जनपद में नये औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के विषय पर चर्चा की गयी, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा निर्देषित किया गया कि कताई मिल में औद्योगिक क्षेत्र लगाये जाने व उसमें आ रही समस्याओ के निस्तारण के लिए प्रकरण को राज्य स्तरीय उद्योग बंधु कमेटी को अग्रसारित किया जाये।
उद्यमियो द्वारा मोहकमपुर औद्योगिक क्षेत्र में बायीं तरफ नाला बनाने की मांग पर जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देषित किया कि वह इसके लिए स्थल का दौरा कर आंगणन प्रस्ताव तैयार कर दें। जिलाधिकारी ने बताया कि उद्यमियो को विभिन्न प्रकार की एनओसी जैसे फायर एनओसी आदि लेने के लिए निवेष मित्र पोेर्टल पर आवेदन करना चाहिए। इस पर आवेदन करने से एनओसी सुगमता से उपलब्ध हो जायेगी।
उद्यमियों द्वारा मांग की गयी कि एमडीए द्वारा महानगर योजना 2031 बनायी जा रही है इसमें इन्डस्ट्रीयल लैंड यूज क्षेत्रों में जोनल प्लान टाईम बाॅड तरीके से पूरा करने का प्रावधान किया जाये जिस पर जिलाधिकारी ने एमडीए के अधिकारियों को निर्देषित किया कि वह इस प्रकरण के संबध में अपनी आख्या उपलब्ध कराये।
सहायक नगरायुक्त ब्रजपाल सिंह ने बताया कि नगर निगम औद्योगिक क्षेत्रो में रू0 06 करोड से अधिक की सडके बनायेगा जिसके लिए टेण्डर हो चुका है और जल्द कार्य प्रारंभ होगा। उन्होने बताया कि दिल्ली रोड स्थित क्षेत्रो में जलभराव की समस्या न हो इसके लिए नगर निगम योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेगा। उन्होने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रो मे साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था भी करायी जायेगी।
बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग वी0के0 कौषल ने किया। इस अवसर पर सीडीओ शषांक चैधरी, अपर जिलाधिकारी वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापति, सहायक नगरायुक्त ब्रजपाल सिंह, आरएम यूपीएसआईडीसी सतीष कुमार, एलडीएम संजय कुमार, मुख्य अग्निषमन अधिकारी, उद्यमियों में कमल ठाकुर, राकेष रस्तौगी, सुमनेष अग्रवाल, गिरीष कुमार, रविन्द्र एलन, पंकज कुमार जैन, राजीव सिंघल, निपुण जैन, मतीन अहमद अंसारी सहित अन्य अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment