अब जांच के लिये आये मरीजो को नहीं उठानी पडेगी परेशानी 

 

मेरठ। मरीजों के हितों को ध्यान में रखते हुए नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्र नगर अब जिला पंचायत के पुराने कार्यालय कैलाश पुरी में शिफ्ट हो गया  है। अब मरीजों को  परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा। 
  केन्द्र की प्रभारी डा ऋचा गुप्ता ने बताया कोरोना काल  में कोविड टीकाकरण,  नियमित जांच , ओपीडी में स्पेस कम होने के कारण  काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था। इसके कारण जांच के लिये आये मरीजों को भी इससे दो चार होना पड रहा था। इसके  लियेसांसद राजेन्द्र अग्रवाल व जिलाधिकारी के बालाजी ने बात की गयी। स्पेस कम  होने का हवाला भी दिया गया। जिस पर स्ंवय डीएम ने पुराने जिला पंचायत कार्यालय की औचक निरीक्षण करने के बाद यूपीएचसी को शिफ्ट करने की अनुमति दी ।  केन्द्र पर गुरूवार से कार्य आरंभ हो गया। जिसके तहत नियमित टीकाकरण , कोविड  जांच की गयी।  उन्होंने बताया जल्द ही के न्द्र पर अन्य सुविधाए उपलब्ध करायी जाएगी । इसके लिये योजना बनायी जा रही है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts