पीडित महिला पूर्व राज्यमंत्री के पीएसओ पर लगाया आरोप 


मेरठ।   जिले में महिलाओं पर उत्पीडऩ की घटनाओं में अनलॉक होते ही इजाफा हो गया है। हाइवे पर अपने को पूर्व राज्य मंत्री का पीएसओ ने नौकरी का झांसा देकर हाइवे पर चलती कार में  आबरू तार-तार कर दी। पीडिता ने थाने में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की तहरीर दी। लेकिन कोई सुनवाई न होने पर पीडिता ने मंगलवार को एसपी क्राइम से न्याय की गुहार लगायी है। पीडित महिला को जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। 
एसएसपी को दी तहरीर के मुताबिक वह कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की एक कालोनी में रहती है।  विवाहिता के मुताबिक पिछले वर्ष लाकडाउन में जरूरतमंदों को खाना बांटते समय उसकी मुलाकात रोहटा निवासी दंपती से हुई थी। इसके बाद आरोपित की पत्नी और उसका एक दूसरे के घर आना जाना हो गया। पीडि़ता का आरोप है कि महिला के पति ने खुद को पूर्व राज्यमंत्री का पीएसओ बताया था और सरकारी नौकरी लगवाने का लालच देकर परिजनों से तीन लाख रुपये ठग लिए। नौकरी नहीं लगने पर पीडि़ता के स्वजन ने रुपये वापस मांगे तो आरोपित कई दिनों तक टरकाता रहा। पीडि़ता के मुताबिक गुरुवार को आरोपित ने रुपये देने का लालच देकर उसे हाईवे पर बुलाया थाए जब वह वहां पहुंची तो आरोपित अपने एक साथी के साथ कार में बैठा था। आरोप है कि आरोपित ने हाईवे पर चलती कार में उसके साथ दुष्कर्म किया, जबकि उसका साथी कार चलाता रहा।  एसपी क्राइम रामअर्ज ने बताया कि पीडि़ता ने रोहटा निवासी आरोपी पर नौकरी का झांसा देकर पहले रुपये ठगने और दुष्कर्म का आरोप लगाया है। जांच करवाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts