मेरठ। उप गन्ना आयुक्त मेरठ राजेश मिश्र ने गन्ना विकास परिषद व चीनी मिल सकौती के ग्राम सकौती में गन्ना कृषक विपिन व राविन के खेत में पहुचकर गन्ना सर्वे का क्रॉस सत्यापन किया। उप गन्ना आयुक्त ने उपस्थित किसानों से ऑनलाइन घोषणा-पत्र भरने का आहवान किया और गन्ना विभाग कर्मचारियों को गन्ना सर्वे कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये है।
उन्होनें किसानों से कहा कि सर्वे के उपरान्त कर्मचारियों से सर्वे की स्लिप अवश्य प्राप्त कर लें तथा अपने गन्ने के खेत का रकबा व गन्ना प्रजाति का दर्ज हुआ ब्यौरा की अवश्य जांच कर ले। उन्होने बताया कि ऑनलाइन घोषणा-पत्र जमा न करने वाले किसानों का आगामी पेराई सत्र में सट्टे का संचालन नहीं किया जायेगा। उन्होने किसानों को जानकारी दी कि गन्ना फसल को कीटों से बचाने के लिए क्लोरोपायरीफॉस 50 प्रतिशत व सायपरमेथिन 50 प्रतिशत का छिडकाव करें। उप गन्ना आयुक्त के साथ निरीक्षण में जिला गन्ना अधिकारी मेरठ डॉ. दुष्यन्त कुमार, अपर सांख्यिकीय अधिकारी मेरठ डॉ. अमित यादव, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सकौती अमर प्रताप सिंह व गन्ना समिति के सचिव व सकौती चीनी मिल के गन्ना महाप्रबन्धक उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts