आरोपी बूटा सिंह गिरफ्तार


अमृतसर। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गणतंत्र दिवस के दिन लाल किला पर हुए हिंसा के मामले में बुधवार को आरोपी बूटा सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार को लाल किला हिंसा मामले में वांछित गुरजोत सिंह को अमृतसर, पंजाब से गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम रखा हुआ था। उस पर लालकिले के सामने भड़काऊ भाषण देने व लालकिले के पीछे गुंबद पर धार्मिक झंडा फहराने का आरोप था।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही किसान आंदोलन के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में दीप सिद्धू और अन्य के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी। इससे पूर्व 17 मई को 3,224 पन्नों का आरोप-पत्र दायर किया था और सिद्धू समेत 16 आरोपियों के खिलाफ मामला चलाने का अनुरोध किया था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts