बाराबंकी ।फर्जी तरीके से जिले में एंबुलेंस पंजीकरण कराने के मामले में फरार बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गिरोह के एक सदस्य को शहर कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी पर 25000 का इनाम घोषित था पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गैंग का खास गुर्गा व 25 हजार का इनामी बदमाश शोएब उर्फ मुजाहिद निवासी मिर्जा जलालपुर कस्बा खास, थाना घोसी जिला मऊ को शहर कोतवाल पंकज सिंह, इसँपेक्टर महेंद्र सिंह, मार्कण्डेय सिंह, अरुण सरोज आदि की टीम ने बुधवार की सुबह शहर इलाके के जैदपुर बाईपास से गिरफ्तार किया है। मुख्तार अंसारी की फर्जी तरीके से बाराबंकी में एम्बुलेंस पंजीकरण कराने के मामले में यह आरोपी है।
आरोपी मुख्तार का काफी करीबी होने के साथ उसका काम देखता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। बता दें कि मुख्तार के एम्बुलेंस चालक सलीम निवासी गाजीपुर को एसटीएफ ने मंगलवार की रात लखनऊ से गिरफ्तार किया था। एम्बुलेंस मामले अब तक 6 लोग पकड़े जा चुके हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts