चिकित्सा क्षेत्र में बढ़ती संभावनाओं पर प्रकाश डाला
मेरठ। आईआईएमटी यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित किये जा रहे ‘एल्यूमनी कनेक्ट’ नाम से ऑनलाइन काॅरपोरेट एक्सपोजर की श्रृंखला के अन्र्तगत सऊदी अरब के आभा इंटरनेशनल प्राइवेट हाॅस्पिटल में आईसीयू हेड के रूप में कार्यरत सुश्री रुबीना खान के साथ लाइव इंटरव्यू सत्र का आयोजन किया। वह 2009-13 बैच से बीएससी नर्सिंग की छात्रा रही हैं।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए रुबीना खान ने कोविड महामारी की गंभीर स्थिति में बड़ी संख्या में रोगियों की देखभाल करने के लिए महत्वपूर्ण संसाधनों की भूमिका के बारे में बताया। इस महामारी के दौरान उन्होंने किस प्रकार रोगियों को टूटती शारीरिक और भावनात्मक स्थितियों से उभरने में मदद की और संकटकाल में 20 घंटे तक कार्य करने के अनुभवों को साझा किया। रुबीना खान ने कहा कि कोविड से स्वस्थ होने के बाद रोगियों के चेहरे पर आयी मुस्कान उन्हें खुशी देकर और अधिक कार्य करने को प्रेरित करती थी।
रुबीना खान ने छात्र जीवन से वर्तमान स्थिति तक के अपने सफर को साझा करते हुए अपने काॅलेज के दिनों को याद किया। अपनी सफलता में आईआईएमटी की भूमिका का वर्णन करते हुए रुबीना खान ने बताया कि उन्होंने कभी कोई किताब नहीं खरीदी। क्योंकि किताबें और नोट्स विशाल पुस्तकालय और जानकार शिक्षकों द्वारा प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने पढ़ाई के तनाव को दूर करने और मंच के डर को दूर करने में सांस्कृतिक गतिविधियों का महत्व बताया। रुबीना खान ने आने वाले वर्षों में चिकित्सा क्षेत्र में बढ़ती संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को कड़ी मेहनत और भावनात्मक स्थिरता के लिए तैयार रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को पीडीपी और कंप्यूटर कक्षाओं पर गंभीरता से ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया क्योंकि वे समग्र रूप से एक छात्र को एक सच्चे पेशेवर के रूप में ढालते हैं।
कार्यक्रम का संचालन सुश्री हर्षिता खुराना ने किया। प्रो वीसी डाॅ सतीश बंसल के मार्गदर्शन में डाॅ गरिमा सिन्हा और श्रीमती पूजा शर्मा ने इसका सफलतापूर्वक आयोजन किया। श्री पंकज ने पूरे सत्र का तकनीकी रूप से समर्थन किया। श्रीमती आशा यादव और श्रीमती कनिका पुंडीर ने उनके सफल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment