मामले की अगली सुनवाई 15 को



नई दिल्ली (एजेंसी)। सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बताया कि बतौर मुआवजा इटली से मिली धनराशि का भुगतान कोर्ट में कर दिया गया है। अब इस धनराशि को पीड़ितों के परिजनों तक पहुंचाने पर सुप्रीम कोर्ट 15 जून को अपना फैसला सुनाएगा। जस्टिस इंदिरा बनर्जी और एमआर शाह ने कहा कि केरल हाईकोर्ट से इसमें मदद मांगी जा सकती है ताकि पीड़ितों के परिजनों तक सही तरीके से मुआवजे का वितरण हो।
दरअसल 2012 में केरल के दो मछुआरों की इटली के नौसैनिकों ने हत्या कर दी थी। इन्हीं मृतक मछुआरों केे परिजनों के लिए इटली ने बतौर मुआवजा 10 करोड़ रुपये दिया है। इटली के इन दोषी नौसैनिकों के खिलाफ भारत में आपराधिक मामला चल रहा है। 15 फरवरी 2012 को केरल में इटली के दो नौसेैनिकों ने दो भारतीय मछुआरों की हत्या कर दी थी। बता दें कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर मामले की सुनवाई को बंद करने का आग्रह किया था और नुकसान की भरपाई के लिए इटली से हर्जाने का भुगतान करने को कहा था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts