मेरठ।आज से देशभर में सोने की ज्वेलरी पर अनिवार्य रूप से हॉलमार्किंग होगी। आज से 256 जिलों में हॉलमार्क लागू होगा। इसे लेकर केंद्रीय वाणिज्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार रात देशभर के ज्वैलरी व्यापार के प्रमुख संगठनों के व्यापारी नेताओं से मीटिंग की। बीएसआई के अधिकारी और विशेषज्ञ समिति की टीम शामिल रही।
बैठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रथम चरण में 16 जून से देश के 256 जिलों में जहां पर पहले से हॉलमार्किंग सेंटर्स हैं, वहां अनिवार्य रूप से हॉलमार्किंग लागू होगा। एक सितंबर तक पुराने स्टॉक पर हॉलमार्क लगाने के लिए किसी भी व्यापारी पर कोई पेनल्टी नहीं लगेगी तथा कोई माल भी जब्त नहीं होगा। सभी ज्वैलरी व्यापारियों को केवल एक बार पंजीकरण लेना होगा। जिसका कोई नवीनीकरण नहीं कराना होगा। कुंदन एवं पोल्की की ज्वैलरी तथा ज्वैलरी वाली घड़ियों को हॉलमार्क के दायरे से बाहर रखा है। यह जानकारी मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिशन महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts