मेरठ।चौ. चरण सिंह विवि कैंपस एवं कॉलेजों में स्नातक-स्नातकोत्तर स्तर पर ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स में सम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म 25 जून तक भरे जाएंगे। विवि ने अंतिम मौका देते हुए छात्रों को प्रस्तावित तिथि तक हर हाल में परीक्षा फॉर्म भरने के निर्देश दिए हैं। भरे हुए फॉर्म कॉलेजों में 26 जून तक जमा होंगे। कॉलेज नॉमिनल रोल लिस्ट सत्यापित करते हुए निर्धारित ईमेल आईडी पर 28 जून तक ऑनलाइन भेजेंगे। विवि में पहले अंतिम तिथि 15 जून थी।

विवि के अनुसार, ट्रेडिशनल कोर्स में स्नातक में बीएससी एजी, बीएससी होम साइंस, पीजी में एमए, एमकॉम, एमएससी, एमएससी एजी तथा एलएलबी एवं एलएलएम में चतुर्थ एवं षष्टम सेमेस्टर के फॉर्म भरे जाएंगे। प्रोफेशनल कोर्स में बीबीए, बीसीए, बीए-बीएलएलबी, एमजेएमसी, बीजेएमसी, बीएससी कंप्यूटर साइंस सहित विभिन्न कोर्स शामिल हैं। एक्स-बैक के फॉर्म भी इसी दौरान भरे जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts