मेरठ। नगर में अब रेहड़ी, पटरी दुकानदार, फल, सब्जी विक्रेता, ऑटो रिक्शा चालकों के लिए आज से विशेष वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए नगर में जगह-जगह वैक्सीन के लिए बूथ लगाए जाएंगे।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान नए संक्रमण के मामले दो माह के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। कोरोना की चाल धीमी पड़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन के रूप में सुरक्षित कवच देने में लगा है। सीएचसी प्रभारी डॉ.सतीश भास्कर ने बताया कि आज से रेहड़ी, पटरी दुकानदार, फल, सब्जी विक्रेता, ऑटो रिक्शा चालकों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इनके लिए 50-50 व्यक्ति की क्षमता वाले बूथों की व्यवस्था की जा रही है। बताया कि जिन स्थानों पर इनके ठहरने का ठिकाना है वहीं पर बूथ की स्थापना होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts