मेरठ। जिला सहकारी बैंक चेयरमैन मनिंदरपाल सिंह ने गेहूं क्रय को 22 जून तक बढ़ाने की सरकार के आदेश को लेकर आभार जताया है। उन्होंने सोमवार को भी मुख्यमंत्री, सहकारिता मंत्री को पत्र भेजकर कहा था कि किसानों का काफी गेहूं अब भी खेतों में पड़ा है। शासन से 15 जून तक गेहूं खरीद की समय-सीमा निर्धारित है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इसे 30 जून तक बढ़ाने की मांग की थी ताकि किसानों को लाभ मिल सके। मंगलवार को प्रदेश सरकार ने 22 जून तक गेहूं खरीद की समय-सीमा बढ़ा दी। सहकारी बैंक चेयरमैन ने सरकार का आभार जताया है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts