मेरठ । पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के  प्रबन्ध निदेशक, अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा शनिवार को रामलीला ग्राउंड-2 बिजलीघर अन्तर्गत विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-पंचम मेरठ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने ब्रेकडाउन-फाल्ट को न्यूनतम समय मे एटैण्ड कर सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने के र्निदेश दिये । 33/11 केवी सबस्टेशन के यार्ड में सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं होने पर प्रबन्ध निदेशक ने अप्रसन्नता व्यक्त की।
       उन्होंने कहा की राज्य सरकार की  प्राथमिकता है कि प्रत्येक 33/11 केवी उपसंस्थान को सर्वश्रष्ट बिजली घर के रूप से स्थापित किया जाये। जिससे की उपभोक्ताओं को अच्छी बिजली देकर लाभान्वित किया जा सके। मौके पर उन्होने शिकायत, लॉग शीट, सप्लाई रजिस्टर, निर्देश रजिस्टर, टेस्टिंग रजिस्टर, अधिकतम एवं न्यूनतम लोड रजिस्टर, ट्रिपिंग रजिस्टर, फीडर लाईन चार्ट, शटडाउन रजिस्टर, वितरण परिवर्तक रखरखाव रजिस्टर, विच्छेदन रजिस्टर, परिवर्तक, आदि अभिलेखों की जांच की।  निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियन्ता, मेरठ क्षेत्र, मेरठ, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण मण्डल-मेरठ, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-पंचम मेरठ उपखण्ड अधिकारी ध् अवर अभियन्ता आदि उपस्थित थे।  आई पी निदेशक वाणिज्य ने भी पी एल शर्मा हॉस्पिटल  बिजलीघर अन्तर्गत विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-प्रथम मेरठ का निरीक्षण किया। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी अवर अभियन्ता को गर्मी बढने के कारण फीडरों एवं परिवर्तकों पर विद्युत भार मे वृद्धि होने के दृष्टिगत होने वाले सम्भावित ब्रेकडाउन - फाल्ट को न्यूनतम समय मे एटैण्ड करने के र्निदेश दिये।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts