शहीद राजकुमार गुर्जर की याद में बना है प्रवेश द्वार



मेरठ। थाना रोहटा के गांव सतवाई में शहीद राजकुमार गुर्जर की स्मृति में बना प्रवेश द्वार की बीम देखरेख के अभाव में जर्जर हो गई है। गांव के लोगों ने इसके कभी भी गिरने की आशंका जताई है। लोगों ने प्रशासन से तत्काल इस द्वारा की मरम्मत कराने की मांग की है।
गौरतलब है कि शहीद राजकुमार गुर्जर 1999 में सीमा पर तैनात थे। सीमा पर आतंकवादियों से मोर्चा लेते हुए राजकुमार शहीद हो गए थे। उनकी स्मृति में जिलाधिकारी ने प्रवेश द्वार का निर्माण कराया था। गांव के लोगों का कहना है कि बनने के बाद से आजतक गेट की कोई मरम्मत नहीं कराई गई। लिहाजा गेट की बीम बुरी तरह से जर्जर हो चुकी और कभी गिर सकती है। बीम की चौड़ाई 30 फीट है। इसका सीमेंट छोड़ चुका है।
आज इसकी दशा देख कर हर कोई हैरान है। इस गेट को बने इतने वर्ष हो चुके हैं लेकिन किसी भी सरकार अथवा विभाग ने इसके आवरण के बाद इसके रखरखाव या सुधार की सुध नहीं ली। जिस कारण इस प्रवेश द्वार की हालत बद से बदतर हो चुकी है। गांव के लोगों ने शासन और प्रशासन से बीम को दुबारा बनाने की मांग की है। 


1 comment:

  1. जी बिलकुल मरम्मत होनी चाहिए ❣️

    ReplyDelete

Popular Posts