जिलाधिकारी ने हस्तिनापुर व परीक्षितगढ़ क्षेत्र का दौरा कर लिया बाढ़ राहत कार्यों का जायजा

 

मेरठ। जिलाधिकारी के बालाजी ने शनिवार को हस्तिनापुर व परीक्षितगढ़ क्षेत्र का दौरा कर बाढ़ राहत कार्यों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह रात्रि में सघन निगरानी रखें तथा आज दिन में ही सभी आवश्यक कार्य बाढ़ राहत के संबंध में पूर्ण करा लिए जाएं ताकि आमजन को कोई परेशानी ना हो। जिलाधिकारी ने हस्तिनापुर के फतेहपुर प्रेम व परीक्षितगढ़ ब्लाक के ग्राम कुंडा का  निरीक्षण किया।
अधिशासी अभियंता सिंचाई पीके जैन ने बताया कि सिंचाई विभाग ने अन्य विभागों के समन्वय के साथ बाढ़ राहत के संबंध में विभिन्न पहलुओं के दृष्टिगत तैयारियां की हैं।  उन्होंने  बताया कि गत वर्ष हस्तिनापुर ब्लाक के ग्राम फतेहपुर प्रेम में कटाव निरोधक कार्य कराए गए । उन्होंने बताया कि यह कार्य करीब रुपए 7 करोड़ की लागत से कराए गए जिसमें 900 मीटर का कार्य कराया गया। उन्होंने  बताया कि वर्तमान में हंसापुर परसापुर में करीब 6 करोड़ से कार्य चल रहा है जो कि करीब 850 मीटर है।उन्होंने बताया कि हमने सुबह से ही नदी किनारे बसे ग्रामों के ग्राम वासियों को अलर्ट कर दिया था तथा वह सुरक्षित  हैं उन्होंने कहा कि  कटाव निरोधक कार्य इस प्रकार कराया है कि पानी अंदर नहीं आएगा तथा गांव वालों ने जो कार्य कराया था वह भी सुरक्षित रहेगा ताकि पानी अंदर ना आ सके।उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग ने 12 शेल्टर प्लेस बनाए हैं ।उन्होंने बताया कि तहसील स्तर पर स्कूल व धर्मशालाओं की व्यवस्था भी की गई है ताकि विषम परिस्थितियों में उनका उपयोग किया जा सकेद्य उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग व प्रशासन बाढ़ राहत के सभी कार्य सुचारू रूप से कर रहा है तथा सभी पूरी तरह से सजग और सतर्क हैं इसके लिए कंट्रोल रूम की व्यवस्था भी की गई है।उन्होंने बताया कि  तहसील स्तर से पीएसी व एनडीआरएफ को भी  कह दिया गया है तथा नाव की व्यवस्था भी की गई है  साथ ही पोकलेन मशीन, बल्लिया व कट्टे आदि की व्यवस्था भी कर ली गई है । उन्होंने बताया कि हरिद्वार बैराज व बिजनौर बैराज से पानी छोड़ा गया है।  इस अवसर पर  मुख्य विकास अधिकारी  शशांक चौधरी, उप जिलाधिकारी मवाना कमलेश गोयल सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts