नोएडा (एजेंसी)।गौतमबुद्धनगर में रविवार सुबह हुए हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया। जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह कोतवाली बीटा 2 क्षेत्र में यह हादसा हुआ है। यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक कार डंपर से टकराई गई। हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। जिनकी हालत गंभीर है। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार को काटकर सभी को बाहर निकाला गया। रविवार सुबह पांच बजे के करीब सोनू, उसके पिता प्रताप सिंह, मां ऊषा देवी, उसके मामा संतोष कुमार और सतपाल सिंह एक कार में जनपद औरैया के बिधूना से यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही वह बीटा-2 कोतवाली इलाके में पहुंचे, उनकी कार यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क किनारे खराब खड़े एक ट्रक से जा टकराई। हादसे में महिला समेत तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों में संतोष, उषा देवी और सतपाल शामिल हैं। पिता-पुत्र सोनू और प्रताप की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी लोग दिल्ली के मोहन गार्डन, उत्तम नगर के रहने वाले हैं।
No comments:
Post a Comment